भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यारे फूल / वीरेश्वर सिंह 'विक्रम'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:16, 16 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेश्वर सिंह 'विक्रम' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्यारे फूल! प्यारे फूल!
कल तो तुम चुनमुनिया-से थे
आज भला कैसे बढ़ आए?
ऐसी महक और रंग तुम
सच-सच कहो, कहाँ से लाए?
अरे, हँसो मत इतना फूल!
अम्माँ हमें फूल-सा कहती
और यही है नाम तुम्हारा!
उसी एक माँ के हम-तुम हैं
फूल हृदय है एक हमारा!
गए हमें तुम कैसे भूल?
घर के बाहर यहाँ अकेले,
क्या करते हो, हमें बताओ
तुम से यहाँ, कौन बोलेगा,
चलो, हमारे संग घर आओ।
घर अपना ही अच्छा फूल!