भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मच्छर का ब्याह / निरंकार देव सेवक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 3 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निरंकार देव सेवक |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मच्छर बोला-‘ब्याह करूँगा
मैं तो मक्खी रानी से’
मक्खी बोली-‘जा-जा पहले
मुँह तो धो आ पानी से!
ब्याह करूँगी मैं बेटे से
धूमामल हलवाई के,
जो दिन-रात मुझे खाने को
भर-भर थाल मिठाई दे।’