भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जगी चेतना भेद खुले / पृथ्वी पाल रैणा
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र ‘द्विज’ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> अहंकार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अहंकार में दम होता तो
सारा जग खा जाते
भय से हार गए सब वरना
रिश्ते कहां निभाते
प्रेम के बल पर ही होता है
जीवन का निपटारा
द्वेश और नफ़रत से जिसने
जग देखा सो हारा
रंग बिरंगा जीवन है
यह किसको नहीं लुभाता
जगी चेतना भेद खुले
सब बेमतलब हो जाता है
वर्षा की बूंदों से तन की तपिश
भले मिट जाए
मन में आग सुलग जाने पर
चैन कहां मिल पाता है
कुंठाएं और पीड़ाएं
जीवन को नरक बना देती हैं
प्रेम का हल्का सा आश्वासन
काम अजब कर जाता है