Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 00:49

आहें भरके देखेंगे / कांतिमोहन 'सोज़'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आहें भरके देखेंगे I
ये भी करके देखेंगे II

राह बहुत पुरपेच सही
फिर भी गुज़र के देखेंगे I

आज ब-ज़िद हैं ज़ख्मे-जिगर
तीर नज़र के देखेंगे I

नासेह चल वीराने में
आज सुधर के देखेंगे I

हद है तो ये हद ही सही देखेंगे I
हद से गुज़र के देखेंगे I

जश्न उधर होगा तो अबस
लोग इधर के देखेंगे I

बंद करो अफ़रा-तफ़री
सोज़ ठहर के देखेंगे II