भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत हो गया / असंगघोष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:03, 10 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=खामोश न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब
बहुत हो गया
धर्म के झण्डाबरदारो!
मुँडेर पर बैठ
तालाब में
पत्थर फेंक कर
लहरें गिनना छोड़ दो,
वरना
हम तोड़ देंगे पाल
बहा देंगे
सारा का सारा पानी
तुम्हारें खेतों में,
खलिहानों में,
मकानों, और
तुम्हारे दकियानूसी विचारों में
तुम्हें नेस्तनाबूद करने।