भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहता हूँ!... / असंगघोष

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 10 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=खामोश न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं भी परिन्दों की भाँति
अनन्त मुक्ताकाश में
विचरण करना चाहता हूँ,
पर
जाति के बोझ से झुके कंधे
मुझे उड़ने नहीं देते
इन्हें कैसे हल्का करूँ!

पेट भरने की चिन्ता

अर्थाभाव की बेड़ियों ने
मेरे पैरों को जकड़ा हुआ है,
निष्ठुर समाज ने
होश सम्भालने से पहले ही
मेरे पर काट दिए हैं,
किन्तु
मन के परों को फड़फड़ाने से कैसे रोकूँ
चाहता हूँ उड़ना
कोई बताए,
कैसे उडूँ।