भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढकोसला / असंगघोष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:27, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तूने कहा
गंगा में नहाने से,
नर्मदा के दर्शन मात्र से
सारे पाप धुल जाते हैं
और इसी के सहारे
तू सारे कुकर्म करता रहा,
हर बार आड़ लेकर इनकी
हम पर वार करता रहा।
अब हम पहचान चुके हैं
तेरे कुकर्मों की इन सारी ढालों को
बता
इन नदियों के किनारे,
ये मेंढक क्यों टर्रा रहे हैं
पनेले साँप क्यों तैर रहे हैं इनमें
कछुएँ लम्बी उम्र क्यों जीते हैं
मछलियाँ मोक्ष क्यों नहीं पा जातीं
या
यह सब तेरी
तथाकथित शास्त्रगत
कोरी बातें हैं।
तेरी ही तरह
तेरी बातें भी ढकोसला हैं।