भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो! / असंगघोष
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=समय को इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुनो!
तुम खुद
फेंक आओ
गाँव के बाहर
अपना ढोर-डांगर,
अपनी गंदगी,
अपनी पत्तल,
इससे जन्मना पाई
तुम्हारी जात!
कभी छोटी नहीं होगी
जाओ।