Last modified on 7 दिसम्बर 2015, at 07:34

ग्रैण्ड इन् में / मुइसेर येनिया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:34, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैंने अपनी आँखों को नए गाँव दिखाए
मैंने इन सबका आनन्द लिया

मैंने इस पृथ्वी को बेहतर ढंग से समझा
और खुद को हर तरफ पाया
मानो इसे अपने ही हाथों से बनाया है

मैंने बारिश से उसका नाम पूछा
उसने कहा छपछप

मैं सोई, अन्धकार गिरा मुझ पर
पानी की तरह

ग्रैण्ड इन् में
मैंने तुम्हे माँगा ।