भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूसुफ़ / मुइसेर येनिया

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:42, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस वक़्त जब धरती
करवट ले रही है एक सुबह में
जंगली जैतून के दरख़्त से चिपका
मेरा अकेलापन
हवाओं की बाँहों में
सुकून तलाश रहा है

वेदना का कुत्ता जो आशीष देता है
मेरे हृदय को
अब आकाश के सामने जा खड़ा है
मैं अपनी पीड़ा को रोऊँगी

यह आवाज़
मेरे हृदय की मजबूत दीवारों के बन्द दरवाज़ों
और लोहे की ज़ंजीरों से
निकल रही है

मैं चिड़ियों की भाषा में
बोलती हूँ
लोगों की उस विदा के बारे में
जो कीचड़ में हो रही है

मैं तुम्हारे लिए एक बच्ची थी
मैं बड़ी नहीं हुई हूँ

अब मैं खेल रही हूँ
ख़ुशी के आगे
और गिन रही हूँ : एक ख़ुशी ,
दो खुशियाँ
एक ख़्वाहिश , दो ख़्वाहिशें ....

अब इस खेल में
बस
तुम्हें ढूँढ रही हूँ यूसुफ ।