भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारी आँखों में महल हैं / मुइसेर येनिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:06, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारी आँखों में महल हैं
जिनके दरवाज़े मेरे लिए खुलते हैं
तुम्हारे गहन वन
और हरे-भरे तहखानों में
चहचहाती चिड़ियाएँ हैं
एक स्त्री का स्पन्दित हृदय
हमेशा कबूतर की तरह जीता है
यदि यह आसमान तुम्हारा है जो ख़ारिज कर रहा है
तो इसे पार किया जा सकता है
नंगे पाँव
तुम्हारी आँखों में खड़े हैं
बरसों पुराने पेड़
प्रेरित कर रहे हो तुम
तुम्हारे हाथ
जिनमे उर्वरता है अन्न की
फ़ासला क्या है ..बल्कि हम खुद
प्यार करीब है ।