भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ता / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उलझकर मनुष्य से रिश्तों में
भूल गयी थी मैं
छत पर रखे उन गमलों को
जिनमें लगे पौधे तक रहे थे मेरी राह
खामोशी से सहते हुए मेरी उदासीन क्रूरता
बिना खाद-पानी और प्रेम के
हवा के सहारे जी रहे थे
उदास और मुरझाए मेरे लिए
जैसे मैं किसी और के लिए
याद आयी मुझे भतृहरि की बात-
‘जिसे चाहो वही चाहता मिलता है
किसी और को।’
थोड़ी सी खाद पानी और अपनेपन की छुअन से
लहलहाने लगे पौधे दो ही चार दिन में
कुछ फूलने तो फलने लगे कुछ
सोच लिया मैंने पाकर उनसे प्रेम का उपहार
अब नहीं तोडूँगी उनसे रिश्ता
उलझकर मनुष्य से रिश्तों में।