भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सजा / रेखा चमोली

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बच्चा दीवार की तरफ
मुॅह किए खड़ा है
सकपकाया हिचकिचाया डरा सा
शायद कोई कापी या किताब
घर छोड़ आया हो
न कर पाया हो होमवर्क
क्या पता
जमा न हो पायी हो फीस
किसी साथी से कर बैठा हो झगड़ा
शिक्षक के पढाते हुए की हो कोई शरारत
कुछ पूछ बैठा हो
बगल वाले बच्चे से
या फिर
टूट-फूट गयी हो उससे
कक्षा की कोई चीज
पता नहीं किस कारण
कक्षा से बाहर खड़ा है
एक गुमसुम बच्चा ।