भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राख से दिन जुड़ गये / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:11, 13 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पल उजाले के
हथेली में धरे थे
उड़ गये
एक उथली नदी में
डूबे बहुत हम
दृश्य धुँधले हो गये
ऊबे बहुत हम
कौन जाने
किस जगह से
रास्ते कब मुड़ गये
धूप के होने
न होने की खबर ले
इधर बढ़ते पाँव
जा पहुँचे किधर थे
राख के
आकाश से
दिन यों अचानक जुड़ गये