भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम १ / शैलजा पाठक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:00, 20 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मैं ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जब भी लिखूंगी प्रेम
प्रेम पर कोई कविता
समय की बंजर छाती पर
कुछ उदास पत्ते गिरेंगे

जब भी याद करती हुई
देखूंगी अनंत आकाश की ओर
कायनात की पलकें बंद होंगी
कुछ सफेद मोती झरेंगे

जब भी उतारूंगी
तुम्हारे नाम का दीया
अपने शहर की नदी में
तुम्हारे मन के समंदर में
मेरी जोड़ी भर आँखें
तुम्हारे मौन किनारों से टकराएंगी

मेहंदी के सुर्ख लाल होने पर
उभरेगा प्रेम हथेली पर
देखना...
अस्त हो जायेगा सूरज...समय से पहले

लिखती रहूंगी प्रेम ताकि बचे रहें हरे पत्ते
बचे रहे सफेद कबूतर के जोड़े
धड़कती रहे धरती

तुम भी तो सुनना...सुनोगे ना?