Last modified on 21 दिसम्बर 2015, at 15:04

कमाल की औरतें ३५ / शैलजा पाठक

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देह की माटी पर
उगेंगे हरे पौधे

हवाओं की सीटियों से
कंपकपाएंगे नए पत्ते

थरथराती एक शाम
उकड़ू बैठेगी छांव तले
तुम धूप बन कर आना

मैं पेड़ की सबसे ऊंची फुनगी से गिरूंगी
बूंद बनकर
तुम्हारी हथेलियों में

तुम फिर माटी कर देना मुझे...।