भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा साथ देता है / कमलेश द्विवेदी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काट वो मेरी बात देता है.
दिल से पर मेरा साथ देता है.
रोज़ करता है मुझको मैसेज वो,
पर न हाथों में हाथ देता है.
क्या बताऊँ वो कितना अच्छा है,
अच्छे-अच्छों को मात देता है.
दिन वो दे चाहे बदलियों वाले,
मुझको पूनम की रात देता है.
जब भी लिखता हूँ उसको लिखता हूँ,
वो कलम वो दवात देता है.