भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब अँधियारे बोलें / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:50, 25 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो नैना कजरारे बोलें.
'आओ पास हमारे बोलें".

होंठ नहीं कह पायें जो भी,
वो हर बात इशारे बोलें.

"प्यारी नदिया थोड़ा रुक जा",
उससे रोज़ किनारे बोलें.

ग़म के मारों से अपना ग़म,
खुलकर ग़म के मारे बोलें.

हम तो कम बोलें पर हमसे,
ज़्यादा काम हमारे बोलें.

लेकर आज मशाल चले हम,
आयें अब अँधियारे बोलें.