भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जुगनू / देवयानी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 22 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवयानी |अनुवादक= |संग्रह=इच्छा न...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रात के अँधेरों में
हम जुगनू पकड़ते थे
बन्द मुट्ठी में हर जुगनू के साथ
हाथ में आ जाता था रात का अँधेरा भी
जुगनू मर्तबान में बन्द
लड़ते रहते अँधेरे से
सुबह तक दम तोड़ देते थे
अँधेरा जमा होता गया
काँच की दीवारों पर