भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल की पँखुड़ी की बात करो / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:57, 31 जनवरी 2016 का अवतरण
फूल की पँखुड़ी की बात करो ।
आज बस ज़िन्दगी की बात करो ।।
दिल की दिल की लगी की बात करो ।
इश्क़ की बन्दगी की बात करो ।
घिर गया चारसू<ref>चारों तरफ़ से</ref> दरिन्दों से
दोस्त उस आदमी की बात करो ।
हर नज़र मेरी सिम्त उट्ठेगी
शौक़ से तुम किसी की बात करो ।
हम चराग़ां<ref>दीपोत्सव</ref> तो कर नहीं सकते
कम से कम रौशनी की बात करो ।
कल नतीजा सुनाया जाएगा
आज रस्साकशी की बात करो ।
है ज़बां फिर भी कुछ नहीं कहती
सोज़ उस ख़ामुशी की बात करो ।।
शब्दार्थ
<references/>