भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं, तुम और अधूरा प्रेम / रेणु मिश्रा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:59, 9 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी उपस्थिति मेरे जीवन में
वैसे ही है जैसे
स्वर की व्यंजन में
तुम्हारे बिना
बिलकुल आधी-अधूरी
बेमतलब, बेज़ुबान
तुम्हारे बिना जीवन रहता है
बच्चों के मन-सा कन्फ्यूज्ड
बिलकुल वैसे ही जैसे
कि वो श, ष, स, ह पढ़ते वक़्त
समझ नही पाते
कि ष को श से षट्कोण पढ़ें
या ख से खटकोण
जीवन के बहुत से ज़रूरी सवालों की तरह
अभी तक ये सवाल भी अनुत्तरित है
कि ढ़ाई आखर प्रेम की परिभाषा
आखिर अभी तक क्यों है अधूरी
जबकि मैं करती हूँ तुमसे
बचपन में अ से ज्ञ तक रटे
वर्णाक्षरों की तरह पूरा प्रेम
लेकिन भरोसा है कि
जीवन की आधी-अधूरी पाठशाला में
प्रेम की पूरी परिभाषा
सीख ही लेंगे!!