भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लहर लहर है रोती नदी / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=बर्फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मन आंगन में बहती नदी
जाने किस को चाहती नदी
पर्वत की बेटी जो ठहरी
शीतल तभी तो होती नदी
इसकी भाषा समझ न आए
अपनी धुन में गाती नदी
रुद्रदेव का आशीर्वाद भी
यह तो राजदुलारी नदी
इक क्षण में दिल को पिघलाए
ठहरी जो चमत्कारी नदी
नागिन सी बल खाकर चलती
शमी, सिमटी, प्यारी नदी
रेत पर ख़ुद यह चलते चलते
हरियाली है बोती नदी
चाँद रात में इसको देखो
उज्ज्वल उज्व्व्ल होती नदी
इसकी पीड़ा कोई न जाने
लहर लहर है रोटी नदी.