भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हत्यारा / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=बर्फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यहाँ हत्यारा कौन है
हत्यारा भी बनाता है घर
जनता है बच्चे
उगाता है चेहरे पर लंम्बी दाढ़ी
मुस्कुराता भी है कभी-कभी
एक ज़हरीली मुस्कुराहट
हत्या करने के बाद
धो लेता है हाथ
बदल लेता है कपड़े
लेकिन हत्यारा नहीं जानता
कि
चेहरे पर उगी दाढ़ी
धोये हुए हाथ
बदले हुए कपड़े
गले में बंधा तावीज़
और जेब में रखा धर्म ग्रन्थ
उसे छुपा नहीं सकता
हत्यारे की भी होती हैं आँखें
जो हर हत्या के बाद
हो जाती हैं और लाल
और आँखें कभी भी
किसी पाप को
नहीं छुपा सकतीं.