भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे वो सब सुन लेता है / अर्चना पंडा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:07, 2 मार्च 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना पंडा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे गीतों की खातिर वो मोती चुन लेता है
मेरे बिन बोले ही कैसे वो सब सुन लेता है

मैं धरती हूँ वो अम्बर है
ये चाहूँ समझाना
पर न सुने वो, किसी तरह से
मुझ तक चाहे आना
इन्द्रधनुष धरती से अम्बर तक वो बुन लेता है
मेरे बिन बोले ही कैसे वो सब सुन लेता है

अक्सर दोनों के मन में क्यों
बात एक सी आये
जो मैंने गाना चाहूँ कैसे
गीत वही वो गाये
उसका साज़ हमेशा मेरे दिल की धुन लेता है
मेरे बिन बोले ही कैसे वो सब सुन लेता है

उसके सँग होने से मेरा
साहस बढ़ जाता है
और हौसला ऊँचे-ऊँचे
पर्वत चढ़ जाता है
लड़ने को गांडीव हाथ में ज्यों अर्जुन लेता है
मेरे बिन बोले ही कैसे वो सब सुन लेता है