भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हद से गुज़र जायेंगे हम / अर्चना पंडा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 2 मार्च 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना पंडा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बस तुम्हारा नाम ले हद से गुज़र जायेंगे हम
इश्क के किस्से सुनायेंगे जिधर जायेंगे हम
प्यार की टेढ़ी सडक पर कौन सीधे चल सका,
मुश्किलें होंगी मगर उस राह पर जायेंगे हम
इस जहाँ में बस तुम्हीं से हाँ तुम्हीं से इश्क है,
तुमको पाने के लिये क्यों दर-ब-दर जायेंगे हम
जब तुम्हारे हाथ हमने सौंप दी है ज़िन्दगी,
मौत भी चाहोगे तो पल भर में मर जायेंगे हम
हम तुम्हारी चाहतों से फूल बनकर खिल गये,
गर मिटें तो खुशबुआों से जग को भर जायेंगे हम