Last modified on 13 अप्रैल 2016, at 14:45

सच्चाई को गायेंगे / शिव ओम अम्बर

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 13 अप्रैल 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव ओम अम्बर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच्चाई को गायेंगे,
सरमद शीश कटायेंगे।

तुम झंझाएँ बुलवा लो,
हम फिर दीप जलायेंगे।

सुख-दुख फेरीवाले हैं,
ये आयेंगे जायेंगे।

वर्जित फल है इश्क़ इसे,
हिम्मतवर ही खायेंगे।

मत छापो अख़बारों में,
हम दिल पे छप जायेंगे।