भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भटका भटका फिरता हूँ / फ़रहत शहज़ाद
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 19 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रहत शहज़ाद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भटका भटका फिरता हूँ
गोया सूखा पत्ता हूँ
साथ जमाना है लेकिन
तनहा तनहा रहता हूँ
धड्कन धड़कन ज़ख़्मी है
फिर भी हसता रहेता हूँ
जबसे तुमको देखा है
ख़ाब ही देखा करता हूँ
तुम पर हर्फ़ न आ जाये
दीवारों से डरता हूँ
मुझ पर तो खुल जा 'शहज़ाद'
मैं तो तेरा अपना हूँ