भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी आँखें / उमा शंकर सिंह परमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:12, 23 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा शंकर सिंह परमार |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी आँखें
अगर सपनों मे जीना चाहतीं हैं
तो शौक से जिएँ
 
अब वतन आज़ाद है
तुम्हारी आँखें
अगर रचना चाहतीं हैं
कुछ नये सपने
तो पहले
सपनों और आज़ादी के बीच
बढ़े हुए फ़ासले को
समझना ज़रूरी है
 
तुम्हारी आंखें
अगर देखना चाहतीं हैं
ख़ूबसूरत सपने
तो अपनी आँखों से कह दो
पहले इस दुनिया को ख़ूबसूरत बनाएँ

मेरे साथी ! अब तुम समझ गए होंगे
आज़ादी सपने का नाम नहीं है
आज़ादी आदमी के
मजबूत इरादों से
लिखी गई ज़िन्दा भाषा है

जो न सपने देखती है
न सपने रचती है
न सपने जीती है
ज़िन्दा रहने के लिए अक्सर
बेचैन कविता-सी
बदलाव की ज़िद करती है