भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़लिश से गुज़रते रहे जो / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 26 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी }} ख़लिश से उमर भर गुज़रते जो आए<br> उन्हें...)
ख़लिश से उमर भर गुज़रते जो आए
उन्हें अन्त वेले सुमन क्यों सजाए।।
सदा नफ़रतों के चुभे ख़ार जिनको,
उन्हें प्यार कर क्यों है खुद को रुलाए।।
इतना सजाओ न फूलों से मुझको
कली के नयन की नमी भीग जाए।।
न आँसू न आहें कभी राह मेरी
न मर्जी से अपनी कभी रोक पाए।।
सहारे बिना भी न उठा जनाजा,
सहारा दिया कल जिन्हें, वो उठाए।।
दिया मान अपमान जो भी ऐ देवी!
वही अंत में संग अपने ही जाए।।