भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मनुष्यता / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 6 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमरंजन अनिमेष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भरी हुई गाड़ी में
कैसे कहाँ रखूँ
टपटप चूता अपना छाता
जो बचा कर यहाँ तक लाया ?
ओस पर चल कर
तलवों में लग गया
एक और तलवा
घास और मिट्टी का
किस ड्योढ़ी पर
दूँ रगड़ ?
भोर गर्म कपड़ों की तरह
निकला था पहन कर जो विचार
अब दोपहर की धूप में
वही हो गया है भार
सारी सफ़ाई सजावट के बाद
कहाँ रहे वह पोंछना
जिसने पूरे घर को पोंछा ?
कोई हड़काए
बिसुकी यह गाय
छाँह पानी के लिए जो बेकल
दरवाज़े-दरवाज़े जाए...