Last modified on 7 जून 2016, at 00:10

एक प्याली चाय / वत्सला पाण्डेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक प्याली चाय
दोस्तों के साथ हो, तो गप्पे हो जाती है

एक प्याली चाय
नाते दारों के साथ हो तो घर के मसले हल हो जाते है

एक प्याली चाय
ऑफिस की टेबल पर हो तो फाइलें निपट जाती है

और एक प्याली चाय
तुम्हारे साथ हो तो, मैं सब कुछ भूल जाती हूँ

दिनभर की पीड़ा, चिंता और थकन
एक प्याली चाय...