भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी सूनी आँखों में / वत्सला पाण्डेय
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरी सूनी आँखों में
सजा देते हो
सतरंगी सपने
बस ये कह कर
तुम मेरी हो...
बिखर जाती है
मेरे आस पास
प्यार की खुशबु
तुम्हारे इतना ही
कहने भर से
तुम मेरी हो
दूर हो जाते है
उदासियों के अँधेरे भी
जब जलाते हो
विश्वास का तुम दिया
ये कहकर कि
तुम मेरी हो...
कामना के फूलों से
लहलहा जाता है
ये मरुथल भी
तुम्हारे ये कहने भर से
तुम मेरी हो...
टांक देती हूँ
अमा के आँचल में
चाँद, तारे मैं
तुम जो कह देते हो
तुम मेरी हो...
सच में मैं
तेरी हूँ सदा के लिए...