Last modified on 7 जून 2016, at 00:12

कभी कभी ये चाँद / वत्सला पाण्डेय

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 7 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वत्सला पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी कभी ये चाँद
मुझे कोरा कागज़ लगता है
इस पर लिखना चाहती हूँ मैं
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
अनंत बार...
पर नीली रोशनाई से नहीं
सतरंगी स्याही से
पर ये क्या
सात रंगो से
लिख तो आई थी मैं प्यार
पर ये तो फिर से श्वेत है
मुझसे पहले भी
लिखा गया है इस पर प्यार
इसके कोने कोने में लिखा है प्यार
छोटे बड़े तमाम
अक्षरो से मिलकर
लिखा है प्यार
अब मुझे पढ़ना है इसे
ये कोरा नहीं है
इसके कण कण में
लिखा है प्यार
बिलकुल मेरे मन की तरह
जो तुम देख नहीं पाते
पढ़ नहीं पाते
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार
अनंत बार...