भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्री जसवंत सिंह विरदी / रामधारी सिंह 'काव्यतीर्थ'
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:22, 11 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामधारी सिंह 'काव्यतीर्थ' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गतिशील छै
विरदी के जीवन
काव्य-सृजन ।
विरदी मोॅन
हमरोॅ मोॅन रङ
हमेशे संग ।
जालन्धर में
विरदी के सुगन्ध
मनभावन ।
तन-मन में
समैलोॅ जसवन्त
नजरौ में तेॅ ।
गंभीर चेहरा
जनहित-चिंतन
जसवन्त के ।
मनोॅ सें तेॅ नै
आँखी सें भले दूर
दोस्त विरदी ।