भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज्यों सोने की किरन धरी हो / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुख का कुहरा
ओझल हो
जब आशा की उजास बिखरी हो
आओ गीत लिखें कुछ जिनमें
जीवन की मुस्कान भरी हो
पौ फटने से
पहले उठ कर
लम्बी सड़कें चलो नाप लें
सड़क किनारे टपरी वाली
चाय पियें, कुछ आग ताप लें
बेसुध सोये
बच्चे देखें
भले पास केवल कथरी हो

नहीं पढ़ें अखबार
चलो कुछ
बूढ़े बाबा से बतियायें
वापस चलें समय में पीछे
उनको बचपन याद दिलायें
चलें पुराने गाँव
जहाँ पर
रक्खी यादों की बखरी हो

रामदीन
रिक्शे पर बैठा
अभी एक कप चाय पियेगा
मफलर कस कर महानगर की
सड़कों पर फिर समर करेगा
उसके माथे पर
सूरज ने
ज्यों सोने की किरन धरी हो