भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाती तुम्हे भेजी हुई है / प्रदीप शुक्ल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाँचिये,
जी-मेल से
पाती तुम्हे भेजी हुई है

दोस्ती
तुमसे नई है
और कम्प्यूटर पुराना
लिंक कर भेजा तुम्हे
यू ट्यूब में फिर नया गाना
यहाँ
तेरी याद में अब
स्क्रीन होती सुरमई है

तुम ज़रा सा
फेसबुक को
बंद कर ई - मेल खोलो
हो सके तो फोन से
दो चार मीठे बोल बोलो
टाईपिंग में
देर लगती,
चाय ठंडी हो गई है

फेसबुक की
खिड़कियों पर
भीड़ रहती है तुम्हारी
थक गई है ट्वीट कर के
प्यार की चिड़िया हमारी
देखिये
प्रोफाइल में
डी पी लगाई फिर नई है
बाँचिये,
जी-मेल से
पाती तुम्हे भेजी हुई है