भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बस इतनी सी बात / प्रदीप शुक्ल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:25, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मौसम तो
अच्छा था
लेकिन नहीं हुई बरसात
सुबह सुबह
घन घोर घिरे थे
लगता था बस अब बरसेगा
कंचन मेह पड़ेंगे,
सूखी धरती का जियरा हरषेगा
थोथे बादल
इक्षाओं पर
करें तुषाराघात
रामदीन ने
सपना देखा
ताल तलैय्या भरे हुए हैं
सोच रहा था भैय्या शायद
अब घूरे के दिन बहुरे हैं
लेकिन सपना
टूट गया,
है लम्बी काली रात
ऐसा नहीं
कि बादल
सारे भूल गए हैं यहाँ बरसना
शायद वो प्रोग्राम फिक्स्ड हैं
कब कब किसको कहाँ बरसना
रामदीन की
खेती प्यासी
बस इतनी सी बात
मौसम तो
अच्छा था
लेकिन नहीं हुई बरसात।