भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आतप-तपी सुमेरु-शरीरा / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं / केदा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आतप-तपी सुमेरु-शरीरा

नदी-नाद-नद-वाद-वादिनी

सिंधु-गंभीरा,

मूर्ति पूर्ति की,

त्याग-तोष की तीरा,

सत्य सँवारी

धरा हमारी

विदा-वन्दना-सहित अर्चना

रवि को दे कर

अन्तिम अरुणा की कर-कम्पित

करुणा ले कर

धावित आते अंधकार पर

जय पाने को सजग खड़ी है ।