भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस देश में / बृजेश नीरज
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:47, 14 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजेश नीरज |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस देश में
चीख़
संगीत की धुन बन जाती है
जिस पर थिरकते हैं रईसज़ादे
पबों में
सुन्दर से ड्राइंगरूम में सजती है
द्रौपदी के चीरहरण की
तस्वीर
रोटी से खेलती सत्ता के लिए
भूख चिन्ता का विषय नहीं बनती
मौत की चिता पर सजा दी जाती है
मुआवजे की लकड़ी
किसान की आत्महत्या
आँकड़ों में आपदा की शिकार हो जाती है
धर्म आस्था का विषय नहीं
वोटों की राजनीति में
महन्तों और मुल्लाओं की कठपुतली है
झण्डों के रंग
एक छलावा है
बहाना भर है चेहरे को छुपाने का
तेज़ धूप में पिघलते
भट्टी की आग में जलते
आदमी की शिराओं का रक्त
पानी बनकर
उसके बदन पर चुहचुहाता है
गन्ध फैलाता है हर तरफ
इस लोकतन्त्र में
आदमी की हैसियत रोटी से कम
और भूख उम्र से ज़्यादा है