Last modified on 19 जून 2016, at 06:02

एक भरोसा / रश्मि भारद्वाज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:02, 19 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि भारद्वाज |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे बनना था ठोस
दायरे में घिरा हुआ
खाँचों में बन्द किए जा सकने योग्य
मैंने चुना पानी हो जाना

जब बहना था मुझे
पानी की ही तरह
बहा देना था सारा ताप
मैंने चुना आग हो जाना

जब मान लेना था मुझे
हृदय होता है
शरीर में रक्त और ऑक्सीजन
पहँचाने का एक अंग मात्र
मैंने चुना इसका दिल होना
जहाँ चुपके से रख दिया जाता है
एक भरोसा