Last modified on 20 जून 2016, at 01:13

जब बहुत कुछ / रश्मि भारद्वाज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:13, 20 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि भारद्वाज |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब बहुत कुछ हो आस पास
जिसका बदलना हो ज़रूरी
और जानते हैं आप
कि नहीं बदला जा सकता कुछ भी
तो उपजती है कविता
हताशा है कविता

जब दफ़न करना पड़े हर प्रश्न
और सन्नाटे बुनने लगें उत्तर
घायल करने लगे ख़ुद को
अपना ही मौन
तो लिखी जाती है कविता
सवाल है कविता

जब किश्त-दर-किश्त
जीवन करता रहे साज़िशें
और टूटती जाए उसे सहेजे रखने की हिम्मत
तो बनती है कविता
उम्मीद है कविता

कविता उस छीजते समय की रस्सी पर
पैर जमाए रखने की है कोशिश
जिसके एक और अन्त है
तो दूसरी ओर हार