Last modified on 22 जून 2016, at 21:01

तुम मुझे वहाँ ढूँढ़ना / रश्मि भारद्वाज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 22 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि भारद्वाज |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर उम्मीद के टूटने के बाद भी जहाँ सपने देखे जाते हैं,
शब्दों के शोर में भी जहाँ मौन ही सबसे ज़्यादा सुनाई देता है,
अक्षरों के बीच के अदृश्य अन्तराल में,
नीन्द और जाग के बीच कहीं,
प्रेम और अप्रेम के मध्य,
भीड़ में जहाँ कहीं कुछ अकेला बचा है
और बहुत कुछ चले जाने के बाद भी बचा हुआ हो जहाँ सब कुछ
और उन तमाम जगहों में जो होती हैं लेकिन नहीं होती,
और वे तमाम रिश्ते जो हैं या नहीं है
तुम मुझे वहाँ ढूँढ़ना।