भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गंगा-3 (विराट परछाईं) / कुमार प्रशांत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:58, 24 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार प्रशांत |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अथाह जलराशि
बून्दों में समाई है!
क्षण भर के इस अस्तित्व में
कैसा विराट
वामन बना डूबता उतराता है.
वह सब जो विराट है
क्षण-पल-बून्द-बिन्दु का ही तो अभिलाषी है
क्योंकि अस्तित्व तो बीज में है
विराटता तो उसकी परछाईं है