Last modified on 24 जून 2016, at 12:28

आग, पानी और प्यास / प्रेमनन्दन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 24 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमनन्दन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब भी लगती है उन्हें प्यास
वे लिखते हैं
खुरदुरे काग़ज़ के चिकने चेहरे पर
कुछ बून्द पानी
और धधकने लगती है आग !

इसी आग की आँच से
बुझा लेते हैं वे
अपनी हर तरह की प्यास!

आग और पानी को
काग़ज़ में बाँधकर
जेब में रखना
सीखे कोई उनसे !