भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ामोश आँखों की भाषा / प्रेमनन्दन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 24 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमनन्दन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हरामख़ोरी की चमक से
लाखों गुना अच्छा है
मेहनत का खुरदुरापन !
सैकड़ों सौन्दर्य प्रसाधनों से लिपे-पुते
दुनिया के सबसे हसीन चेहरे से
लाखों गुना अच्छा है
धूल, मिट्टी और पसीने से सना
मज़दूर का चेहरा !
दुनिया भर की लफ़्फ़ाजी करती
दम्भ भरी,
बजबजाती आवाज़ों से
बहुत अच्छी है
अपने मेहनताने की आस में
टुकुर-टुकुर झरती
ख़ामोश आँखों की भाषा !