भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सारे रंगों वाली लड़की-3 / भरत तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 28 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सारे रंगों वाली लड़की
कहाँ हो?
वहाँ हो
यहाँ हो
मेरी तरह
हमारे बादलों को भी
बिना बताए ही चली गई
जो तुम गई तो खूब बरसे
जो उसके बाद नहीं ही बरसे
बड़े भालू बादल ने बताया था
जब मैं तुम्हें प्यार कर रहा होता हूँ
बादल बूँदें इक्ट्ठी कर रहा होता है
हमारी गर्मी से
बरस जाता है
तपती सड़क पर
पानी का भ्रम होता है
इन्द्रधनुष नहीं –––
सारे रंगों वाली लड़की
कहाँ हो?
इंद्रधनुष के किसी छोर पर
पानी बरसे
तब धूल छँटे ।