Last modified on 4 जुलाई 2016, at 03:54

विंड चाइम / मुकेश कुमार सिन्हा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:54, 4 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश कुमार सिन्हा |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुविधा-संपन्न सोसायटी फ्लैट्स में
दरवाजे के ऊपर लटकी दिखती हैं 'विंड चाइम्स'
और दरवाज़े से झांकती दिखती है
एक अकेली 'मैजिक आई'
शक से घूरती
उनकी परछाईं तले, नीचे, पीछे
गरीब बस्तियों की किवाड़ों पर होता है अक्सर
एक स्वास्तिक, 'ॐ', 786, कभी कोई खंडा
और दरके हुए किवाड़ों में होती हैं दरारें
कभी दो तख्तों के बीच चिरी लम्बी सी झिर्री
झिर्रियों से छनती हवा
कभी नहीं निकालती 'ओम' का स्वर
'वन वे मिरर' है 'मैजिक आई'
ज़िन्दगी को एकतरफा देख पाने का जरिया
जबकि टूटी झिर्री या सुराख
आँखों में आँखे डाले, जुड़ने का दोतरफा रास्ता
'मैजिक आई' समृद्धि की चुगली करता
जिसकी आज्ञा सिर्फ अन्दर की ओर से आँख लगाये
वो एक शख्स ही दे सकता है
उलट इसके, झिर्रियों से झांकते हुए देख सकता है
दूर तक कोई भी, अन्दर का घुप्प अँधेरा
अभाव यहीं कहीं रहता है रेंगता है
'जीवन' के नाम से जाना जाता है
चूल से लटकती तो कभी बस टिकी हुई किवाड़ों पर पुते
स्वास्तिक या 'ओम' का खुला सिरा
नहीं समेट पा रहा 'खुशहाली'
जबकि विंड चाइम की टनटनाहट
पंखे के कृत्रिम हवा के साथ भी
फैला रही समृद्धि

कल ही ख़रीदा है एक 'विंडचाइम'!