भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सनक जाने की ख़बर / शैलेन्द्र चौहान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:43, 4 मार्च 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र चौहान }} मुड़ जाते हैं पैर अर्धचंद्र की तरह ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुड़ जाते हैं पैर

अर्धचंद्र की तरह

जैसे हो गया हो

नारू रोग


बोझिल होती ज़िंदगी

पनपती कुंठाएँ

टपकने लगता बुढ़ापा असमय

मन और शरीर से


कभी याद आती

बेतरतीब बातें

कभी भूलती

सुबह शाम की स्मृतियाँ भी


मन नही होता

कुछ करने का ठीक से

घर, बाहर अक्सर

हो जाती तकरार


खीझता है आत्मविश्वास

जब नही होती

सहजता संबंधों में


कभी किसी बात का

सहज कर लेता यकीन

कभी बात-बात मे टटोलता

कि सही क्या है


झिड़कता साथियों को

खीझता असमर्थता पर अपनी

कोसता ज़माने को

सनक गया है

कहते लोग अक्सर

चल देते मुँह फेरकर