भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ले उड़ी / अमित कल्ला
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:03, 10 जुलाई 2016 का अवतरण
कहकर
कुछ शब्द
कमल की पँखुरियों से
झरते
समय को
कथा-सी
ले उड़ी
नहीं
सम्भलता
उससे
समय
अब तो सिर्फ़
निशाना लगाती है
चिड़िया
शाख-दर-शाख
हरा जोबन चढ़ाती है।