भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रणय : जोसी ब्लिस-2 / पाब्लो नेरूदा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:31, 13 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=अरुण माहे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाँ, उन दिनों के लिए
बेशक, गुलाब है व्यर्थ।
कुछ भी नहीं,
एक आरक्त फूल के सिवा
उपजा था जो,
उस आग से
जो दफ्न थी ग्रीष्म से,
उसी पुराने सूरज से बरसती थी।
मैं
उस परित्यक्ता से
दूर भागा।
पकड़ से बचते हुए
एक नाविक की तरह
भागा
अरुण माहेश्वरी द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित